LibreOffice Calc Formulas or Functions / Microsoft Excel Formula or Function
नमस्कार दोस्तों,
यह लेख LibreOffice Calc के Formulas/Functions से सम्बंधित है, जो कि CCC परीक्षा की दृष्टी से अति महत्वपूर्ण है-
LibreOffice Calc में Formula, View Menu तथा Insert Menu में क्रमशः Function List तथा Function (Ctrl+F2) नामक विकल्प से Insert किया
जा सकता है।
MS Excel में अलग से Formula Tab होता है, जहाँ से Excel में Formulas Insert किया जा सकता है/
Function:-
Function पहले से बने बनाये Formulas होते हैं, जिनका प्रयोग बिभिन्न प्रकार के Calculation करने के लिए किया जाता है
कोई भी फंक्शन बराबर के चिन्ह (=) से प्रारम्भ होता है, उसके बाद Function का नाम और फिर छोटे ब्रेकेट में अर्गुमेन्ट्स लिखा होता है। जैसे-
=Function Name (Argument 1, Argument 2, ….)
Types of Function:-
LibreOffice Calc में कुल मिलाकर 10 प्रकार के
फंक्शन होते हैं, जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है-
- Database Function
- Date & Time Function
- Financial Function
- Information Function
- Logical Function
- Mathematical Function
- Array Function
- Statistical Function
- Spreadsheet Function
- Text Function
No comments:
Post a Comment
Please don't enter any spam link in Comment Box.