Breaking

Monday, November 21, 2022

What is the name of new file and new worksheet in libreoffice Calc?

What is the name of new file and new worksheet in LibreOffice Calc?

 नमस्कार दोस्तों,

इस पोस्ट में हम 3 महत्वपूर्ण प्रश्न देखेगे, जो कि फाइल को सेव करते समय ही बनते हैं-


LibreOffice Calc by default name

यहाँ आप LibreOffice से सम्बंधित सभी प्रोग्राम को मेनू के हिसाब से आसान भाषा में पढ़ सकते हैं, जिसका लिंक नीचे दिया गया है । 

यह भी पढ़े-


जब हम किसी फाइल को सेव करते हैं तो उससे सम्बंधित निम्नलिखित 3 प्रश्न बनते है-
1. LibreOffice Calc में जब हम कोई फाइल सेव करते हैं, तो By Default (पूर्व निर्धारित) उसका नाम - Untitled 1 होता है| जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं|

2. LibreOffice Calc में जब हम कोई फाइल सेव करते हैं, तो By Default (पूर्व निर्धारित) Save As का डायलॉग बॉक्स ओपन होता है| जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं|

3. LibreOffice Calc में जब हम कोई फाइल सेव करते हैं, तो वह By Default (पूर्व निर्धारित) Document/My Document नामक फोल्डर में सेव होती है| 

libreoffice calc worksheet by default name

लिब्रेऑफिस से सम्बंधित किसी भी सहायता के लिए आप हमें फॉलो करें।

दोस्तों, यदि यह लेख आपको पसंद आया हो और इससे जानकारी मिली हो तो इसे जरुर से जरुर शेयर करे।

धन्यवाद !

~~~~~~~:~~~~~~~


No comments:

Post a Comment

Please don't enter any spam link in Comment Box.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();