Breaking

Thursday, November 28, 2019

50 Most Important LibreOffice True/False Question Answer

नमस्कार दोस्तों, इस लेख में हम लेकर आये हैं आपके लिए LibreOffice के महत्पूर्ण question/answer वो भी True/False सीरीज में जो की आपको जल्द समझ में आ जायेंगे और भूलेंगे भी नहीं ...

Q. 1. Hide Slide एक Slide है जिसे स्लाइड शो के दौरान दर्शकों को नहीं दिखता?


... Answer is A)
True



Q. 2. Page Margin आपके दस्तावेज के ऊपर, नीचे, बाएं और दाएं के चारों तरफ सफेद स्थान है?


... Answer is A)
True



Q. 3. Save as रूप में कमांड का उपयोग करते समय आप वास्तव में एक अलग फाइल नाम के साथ अपने मूल दस्तावेज की एक प्रति बनाते हैं?


... Answer is B )
True



Q. 4. LibreOffice Writer के लिए default फ़ाइल प्रारूप .ott है?


... Answer is B)
False



Q. 5. LibreOffice Calc में संग्रहित दिनांक और समय को आंतरिक रूप से संख्याओं के रूप में माना जाता है ?


... Answer is A)
True



Q. 6. LibreOffice सॉफ्टवेयर सूट में एक साथ बंडल किए गए 3 एप्लीकेशन शामिल होती हैं ?


... Answer is A)
False



Q. 7. LibreOffice केवल खुले दस्तावेज प्रारूप में फाइलों को ओपन और सेव कर सकता है?


... Answer is B)
False



Q. 8. यदि आप मास्टर स्लाइड में एक ग्राफिक जोड़ते हैं तो यह आपकी प्रस्तुति की हर स्लाइड पर दिखाई देगा?


... Answer is A)
True



Q. 9. LibreOffice Impress में एक प्रस्तुति में केवल एक मास्टर स्लाइड हो सकती है?


... Answer is B)
False



Q. 10. स्प्रेडशीट हमें सारणीवर्धित रूप में डाटा को व्यवस्थित, विश्लेषण और संग्रहित करने की अनुमति देता है?


... Answer is A)
True



Q. 11. फॉर्मूला =if(C2>=15;"See";"Gyan") का परिणाम क्या होगा, जहां C2 = 9


... Answer is B)
Gyan



Q. 12. LibreOffice Calc के स्प्रेडशीट में केवल एक शीट हो सकती है?


... Answer is A)
False



Q. 13. LibreOffice Calc में by default 3 sheet होती हैं


... Answer is B)
False



Q. 14. LibreOffice ,Microsoft Office प्रारूप (.docx, .pptx, .xlsx) का भी समर्थन करता है


... Answer is A)
True



Q. 15. हम टूल बार को जोड़कर या हटाकर राइटर इंटरफेस को कस्टमाइज कर सकतें हैं?


... Answer is A)
True



Q. 16. LibreOffice राइटर में पहला टूलबार Standard Toolbar होता है


... Answer is A)
True



Q. 17. LibreOffice Writer में आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फॉर्मेट में फाइल सेव नहीं कर सकते


... Answer is B)
False



Q. 18. LibreOffice Writer में, यदि आप कोई गलती करते है, तो आप इसे अनडू कमांड का उपयोग करके सही कर सकतें हैं.


... Answer is A)
True



Q. 19. आप LibreOffice में टेंप्लेट को एडिट नहीं कर सकते


... Answer is A)
False



Q. 20. जब LibreOffice Writer में स्पेल्लिंग चेक Tool लाल लहराती रेखा के साथ एक शब्द को चिन्हित करता है, तो यह वर्तनी की गलती है और इसे ठीक करने की आवश्यकता है.


... Answer is A)
True



Q. 21. Slide एनिमेशन ट्रांजिशन के समान हैं, लेकिन वह एकल Slide में व्यक्तिगत तत्वों (elements) पर लागू होते हैं


... Answer is A)
True



Q. 22. LibreOffice Impress छवियों के एक सेट से एक फोटो एल्बम बना सकता है.


... Answer is A)
True



Q. 23. LibreOffice Writer में कस्टम पेज स्टाइल्स नहीं बना सकते.


... Answer is A)
False



Q. 24. LibreOffice में Impress एक dbms का उदहारण है


... Answer is B)
False



Q. 25. ROUND (275.75, -2) का मान 200 होगा


... Answer is B)
False



Q. 26. LibreOffice Calc में नंबर लेफ्ट एलाइनमेंट और अल्फाबेट राइट अलाइनमेंट होता है.


... Answer is A)
False



Q. 27. LibreOffice Calc और राइटर में Ctrl + D का काम समान होता है?


... Answer is B)
False



Q. 28. LibreOffice Calc में किसी सेल का एड्रेस formulabar में दिखाई देता है?


... Answer is A)
False



Q. 29. LibreOffice Calc में अगली सीट में जाने के लिए Ctrl + Shift + Tab का प्रयोग करते हैं?


... Answer is A)
True



Q. 30. राइटर में status bar, टाइटल बार के ठीक नीचे होता है


... Answer is B)
False



Q. 31. Calc मैं करेंट विंडोज़ से बाहर निकलने की शॉर्टकट की Ctrl + W है.


... Answer is A)
True



Q. 32. LibreOffice Calc में फाइल by default sheet-1 नाम से सेव होता है?


... Answer is A)
False



Q. 33. LibreOffice Calc में पूरे रो को सेलेक्ट करने के लिए Shift + Space का प्रयोग करते हैं?


... Answer is A)
True



Q. 34. LibreOffice Calc में किसी सेल को डिलीट करने के लिए Ctrl + - का प्रयोग होता है .


... Answer is A)
True



Q. 35. Libreoffice Calc में अगर सेल से बड़ी वैल्यू enter होती है तो ### मान आता है?


... Answer is A)
True



Q. 36. LibreOffice Calc में Merge Cells कमांड Format मेनू में पाया जाता है.


... Answer is A)
True



Q. 37. LibreOffice Calc में टाइम इंसर्ट करने के लिए किस Ctrl + Shift + ; का प्रयोग करते हैं .


... Answer is A)
True



Q. 38. LibreOffice writer में साइड बार की शोर्ट key Ctrl + F5 होती है


... Answer is A)
True



Q. 39. LibreOffice राइटर में फॉर्म नहीं बनाया जा सकता है


... Answer is B)
False



Q. 40. LibreOffice राइटर में कन्वर्ट टेक्स्ट तो टेबल नामक आप्शन नहीं होता है


... Answer is A)
False



Q. 41. LibreOffice राइटर में Justify की shortcut Ctrl + J होता है.


... Answer is A)
True



Q. 42. LibreOffice राइटर में ऑडियो और विडियो को नहीं इन्सर्ट कर सकते


... Answer is A)
False



Q. 43. LibreOffice राइटर में स्टाइलिश टेक्स्ट लिखने के लिए Font Work नामक बिकल्प का उपयोग होता है


... Answer is A)
True



Q. 44. LibreOffice राइटर और MS Office में Ctrl + K का एक ही कार्य होता है .


... Answer is A)
True



Q. 45. LibreOffice Calc में लास्ट कॉलम xfd होता है


... Answer is B)
False



Q. 46. LibreOffice Calc में पहला toolbar, formatting toolbar होता है


... Answer is B)
False



Q. 47. LibreOffice Calc में 27 वा कॉलम AA होता है


... Answer is A)
True



Q. 48. LibreOffice Calc में किसी नंबर को टेक्स्ट के रूप में इंटर करने के लिए : का प्रयोग होता है


... Answer is B)
False



Q. 49. $A4 रिलेटिव सेल रिफरेन्स का उदहारण है


... Answer is A)
False



Q. 50. LibreOffice impress में by default orientation Landscape होता है .


... Answer is A)
True

No comments:

Post a Comment

Please don't enter any spam link in Comment Box.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();